अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विकास खंड जलालपुर के आजनपारा मे जन शिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के सहयोग से स्कूल चलो रैली निकाली गई। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों को स्कूल में दाखिले के लिए प्रेरित किया गया। रैली प्राथमिक विद्यालय आजनपारा से शुरू होकर कोटेदार का पुरवा होते हुए जलालपुर राजमार्ग तक पहंुच कर विद्यालय में समाप्त हुई। रैली के बाद गांव में घर-घर जाकर पढ़ने न जाने वाले बच्चों की पहचान किया गया और गांव के लोगों को रोजाना स्कूल में भेजने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक फातमा जैन ने कहा कि हर बच्चा पढ़े, हर बच्चा बढ़े यही हमारा लक्ष्य है। हम सब की जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। कार्यक्रम समन्वयक ने घर-घर में अब दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा जैस...