उत्तरकाशी, अप्रैल 27 -- विकासखंड पुरोला के अंतर्गत धलोड़ी क्षेत्र के बागवानों ने रविवार को अच्छी फसल और सुख-समृद्धि की कामना के साथ आछरी मातरी और शिरगुल देवता की विशेष पूजा-अर्चना की। धलोड़ी क्षेत्र उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले सेब और अन्य फलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। बागवानी यहाँ के लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत है। इसी मान्यता और परंपरा को निभाते हुए क्षेत्र के सभी बागवान एकत्रित हुए और उन्होंने मिलकर अपने ग्राम देवता आछरी मातरी और शिरगुल देवता की पूजा की। यह पूजा क्षेत्र में सदियों से चली आ रही है और इसे बागवानों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है। मान्यता है कि इन देवताओं की आराधना करने से न केवल अच्छी फसल होती है, बल्कि ओलावृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव होता है। बागवानों ने शिरगुल महाराज के प्रतीक खम्बे पर फल,...