किशनगंज, नवम्बर 7 -- किशनगंज। संवाददाता जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किशनगंज में 29 अक्टूबर से 01 नवंबर तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया संचालित की गई थी। इस दौरान यह मामला संज्ञान में आया कि नफीस अहमद द्वारा अपने पोस्टल बैलेट मतपत्र पर किए गए मतदान को मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर साझा किया गया है। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि पोस्टल बैलेट संख्या 0303, जो मो. अकील को निर्गत किया गया था, के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 53- ठाकुरगंज -सह- कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ठाकुरगंज के निर्देशानुसार, उक्त प्रकरण ...