कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। केसीएएस सीपीई स्टडी सर्कल, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा सिविल लाइंस में सीपीई बैठक आयोजित की गई। दो तकनीकी सत्रों में नए आयकर अधिनियम 2025 व कोड ऑफ कंडक्ट एंड प्रोफेशनल एथिक्स विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रथम सत्र में सीए डीसी शुक्ला ने आयकर अधिनियम की जानकारी दी। दूसरे सत्र में भारत क्षेत्रीय परिषद ऑफ आईसीएआई के पूर्व सभापति सीए दीप कुमार मिश्र ने पेशे में आचार संहिता एवं व्यवसायिक नैतिकता पर व्याख्यान दिया। यहां सीए उमा शंकर गुप्ता, सीए प्रशांत कुमार रस्तोगी, सीए नितिन सिंह, राजीव गुप्ता, रमिंदर सिंह, आयुष गुप्ता, अनिल साहू, विष्णु महेश्वरी, सहित अनेक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...