जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है। इसे देखते हुए अधिकारी लोग सक्रिय हो गए हैं। घोषणा के कुछ देर बाद से ही पहले से लगे सरकारी एवं अन्य पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में सरकारी बैनर लगा हुआ था। जिसे हटाया गया । इस संबंध मे बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूम कर अवांछित पोस्टर बैनर को हटाया जाएगा। कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...