बेगुसराय, नवम्बर 6 -- मटिहानी। थाना क्षेत्र की खोरमपुर पंचायत में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। एफएसटी मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार मिश्र ने अखिलेश कुमार और मो. शाहनवाज के विरुद्ध मटिहानी थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि मंगलवार को महागठबंधन के पक्ष में कुछ लोग प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...