भभुआ, नवम्बर 4 -- (पेज तीन) भभुआ। सदर थाना में मंगलवार को भभुआ के कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार भारती ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में ई रिक्शा के चालक व मालिक पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि ई-रिक्शा पर बसपा का पोस्टर लगाकर चुनाव कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक केस नहीं हुआ था। बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया भभुआ। बसपा के प्रत्याशी विकास सिंह ने मंगलवार को भभुआ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने बताया कि वह कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर, पंची, नाटी, पट्टी, बगइचा, कैथी, विशुनपुरा, हथियाबांध, खनेठी, होरलापुर, दुघरा, परमालपुर गांव में गए और वहां के लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

हिंदी...