बोकारो, सितम्बर 23 -- चंद्रपुरा। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में विद्यालय के सचिव लखी हेम्ब्रम ने सभी आचार्य व दीदी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि यह विद्यालय चंद्रपुरा का गौरव है और आचार्य व दीदी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें ताकि विद्यालय के भैया-बहनों को उनका पूरा लाभ मिल सके। उनके लिए इस प्रकार का सम्मान साल में दो से तीन बार किया जा सके। प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह, सोमा मैती, सोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजू कुमारी, रितु सिंह, शुक्ला सुपकार, कामेश्वर राम महतो, अमल दास, कामेश्वर मरांडी, रीता सोरेन, नम्रता राय, बलराम गोप, शरतचंद्र मंडल, मनोज वर्मा, संजय कुमार, धर्मेंद्र महतो, ओमियो तंतुबाय सहित कई थे। 12. बिरसा सशिविमं के आचार्य/दीदी को अंगवस्त्र देते सचिव।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...