भागलपुर, सितम्बर 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन, चैती दुर्गा स्थान मोहनपुर में आचार्य विनोबा भावे की 130 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया। शुभारंभ आचार्य विनोबा भावे के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर डॉ. संतोष कुमार ने किया। मुख्य अतिथि अजय शंकर प्रसाद ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे गणित के प्रेमी और वैज्ञानिक सूझबूझ वाले व्यक्ति थे। समारोह को जवाहर लाल मंडल, प्रणव कुमार, जयप्रकाश साह, आशुतोष आशीष ने भी संबोधित किया। मौके पर पुरुषोत्तम साह, रमण कुमार, महेंद्र आर्य, लक्ष्मण मंडल, गंगा मंडल, शंकर दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...