हरिद्वार, जून 20 -- पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर हरियाणा सरकार के साथ आयोजित किया जा रहा है, जो विश्व को भारत की आध्यात्मिक धरोहर से जोड़ने वाला विराट मंच होगा। उन्होंने स्वामी रामदेव के नेतृत्व को इस जागरण का मूल बताया। कहा कि यह सिर्फ कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि योग युग के प्रारंभ का उद्घोष है और हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी और सहभागी हैं। यह बातें उन्होंने पतंजलि विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम योग अनप्लग्ड- यूथ फेस्ट 2025 के समापन पर कही। इसमें कुलपति आचार्य बालकृष्ण और भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...