गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। पतंजलि योगपीठ की ओर से सोमवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इंदिरा बाल विहार में आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षकों ने औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया और उनकी उपयोगिता पर जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्य पांडे व विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान अधीक्षक पारस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी हरिनारायण धर दुबे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...