मुजफ्फर नगर, मई 31 -- प्रेमपुरी जैन औषघालय में आचार्य प्रसन्न सागर के पाद प्रछालन का कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम आयोजित किया गया। इस समय आचार्य सहित 6 साधु, 3 आर्यिका, 3 क्षुलिका, 3 क्षुल्लक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आचार्य प्रसन्न सागर का प्रथम पाद प्रछालन अशोक कुमार जैन पीएनबी वालों को प्राप्त हुआ। इसके बाद विनोद जैन प्रेमपुरी मंदिर के अध्यक्ष, सुनील जैन, प्रवीण जैन, पुनीत जैन, रविंद्र जैन, नवनीत जैन, वीरेन्द्र जैन एड., प्रमोद जैन, नरेंद्र जैन आदि 200 श्रावकों ने आचार्य प्रसन्न सागर का पाद प्रछालन किया। कार्यक्रम का संचालन पुनीत जैन ने किया। सौधर्म इन्द्र शीतल जैन सीए रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...