वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य टेकनारायण उपाध्याय को संस्कृत साहित्य संवर्धन के लिए कुमारिल-शंकर संस्कृति संरक्षक सम्मान दिया गया है। यह सम्मान उन्हें जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए समारोह में कुरुक्षेत्र गुरुकुलम की ओर से प्रदान किया। आचर्य टेकनारायण बीएचयू के वेद विभाग के गोल्ड मेडेलिस्ट भी रहे हैं। विश्वनाथ मंदिर के अर्चक परिवार की ओर से डॉ. नीरज कुमार पांडेय, आचार्य ओमप्रकाश मिश्र, प्रो. विवेकानंद तिवारी, कन्हैया दुबे केडी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...