घाटशिला, मई 6 -- घाटशिला। बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला के संस्कृक के शिक्षक पुरुषोत्तम पांडे का निधन मंगलवार की अहले सुबह अचानक हृदय गति रुकने जाने के कारण हो गयी। वह अच्छे और मृदु भाषी इंसान थे। उनके निधन पर विद्यालय के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन, सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, विद्या भारती के जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, ब्रेन कुमार टुड्डू , उपाधक्ष्य धर्मेश चौहान, राजा कर्मकार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण वर्मा, समस्त समिति सदस्य ने तथा प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने विद्यालय के लिए इस घटना को बहुत बड़ी क्षति बताया। उन्होनें कहा कि पुरुषोत्तम पांडे संस्कृत विषय के अच्छे आचार्य थे । वे 29 वर्षों तक सेवा प्रदान किए । इनके निधन पर सभी भैया बहनों के साथ समस्त विद्यालय परिवार शोक सभा कर उनके पवित्र आत्मा के लिए दो...