गाजीपुर, जून 28 -- गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की ओर से चेतना -प्रवाह कार्यक्रम के तहत शान्तिनिकेतन इण्टर कालेज बरही के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र दूबे के सरैयां स्थित आवास पर एक सरस काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ कवि संजय पाण्डेय की वाणी-वंदना से हुआ। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' ने कवियों और श्रोताओं का स्वागत करते हुए चेतना-प्रवाह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उसके बाद संजय पाण्डेय और संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी के अनुगायन की सांगीतिक प्रस्तुति ने उपस्थित समस्त जन को आनन्द-विभोर कर दिया। युवा कवि मनोज कुमार ने मर्द को दर्द नहीं होता है, बहुत सुना है हमने, मगर बिना दर्द के कोई मर्द हो नहीं सकता अपनी इन पंक्तियों सुनाया। युवा शायर गोपाल गौरव ने अपनी गजल आग ही आग होगी जिधर जाओगे, तुम चमन को जला कर कि...