अंबेडकर नगर, जून 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर गांव में बुधवार की भोर में घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 50 हजार रुपया नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात व खाने-पीने के सामान नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना के बाद हल्का लेखपाल ने पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया। बुधवार को भोर में लगभग करीब तीन बजे जब गांव निवासी सूरज उपाध्याय परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहे थे, तभी घर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते तब तक आग की चपेट में आकर घर में रखा 50 हजार नगदी व बेटी के जेवर जिसमें सोने का हार, कान का झुमका, अंगूठी, बिंदिया राख में बदल गए। साथ ही नौ कुंतल गेहूं व घर में रखे सभी कपड़े, दो तख्त, चारपाई भी जल गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी नतिनी की शादी गुरुवार को ह...