श्रावस्ती, मई 16 -- इकौना, गिरंटबाजार। अज्ञात कारण से लगी आग में फूस के 19 आशियाने जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अग पर काबू पाया। वहीं गिरंट थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म में आग लगने से तीन हजार से अधिक चूजों की जलकर मौत हो गई। इकौना तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी के कछार में बसे इमलिया गांव में शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते 19 लोगों के फूस के घर आग की जद में आ गए और सभी घर धूं धूं कर जलने लगे। घटना के दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग एकत्र होकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग एक के बाद एक घरों को अपनी आगोश में लेकर आगे बढ़ती चली गई। ग्राम प्रधान की ओर से पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू प...