हरदोई, अप्रैल 14 -- मल्लावां। गांव मटियामऊ में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे 15 किसानों की फसल जल गई। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मटियामऊ के निकट खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 15 किसानों की दो हेक्टेयर गेहूं की फसल को आगोश में ले लिया। किसान कुछ समझ पाते तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। चकबंदी लेखपाल अजीत राजपूत ने बताया कि 15 किसानों की लगभग दो हेक्टेयर गेहूं की फसल के नुकसान का आंकलन किया गया है। किसानों के हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

ह...