सिद्धार्थ, अप्रैल 5 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। मोहाना थाना क्षेत्र के पनेरा, डफालीपुर गांव के सीवान में शनिवार को अचानक लगी आग से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के डफालीपुर, पनेरा गांव के सीवान में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे गेहूं के खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पनेरा, डफालीपुर गांव के प्रेम नारायण सिंह, भल्लू, भिम्मल, जयप्रताप, संतराम, रुद्र नारायन, पिंगल प्रसाद, हरिनारायन आदि किसानों का 100 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। मौके पर मोहाना पुलिस व लेखपाल अजय कुमार मौजूद र...