मोतिहारी, जुलाई 23 -- संग्रामपूर निस । पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के वार्ड नौ संग्रामपुर हरिजन टोली गांव में मंगलवार की संध्या को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग गई।ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास होता रहा दो फायरब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। नहीं तो कोई बड़ी घटना हो जाती है। अग्निपीड़ित दशई राम,बलिराम राम व परशुराम राम ने बताया कि आग से घर में रखा अनाज, बिछावन ,कपड़ा, आभूषण सहित लग्भग दस लाख की सम्पति जलकर राख हो गई।वही आठ बकरी की जलने से मौत हो गई। आग से एक साइकिल ,एक मोबाईल जल गया । आग बुझाने के दौरान बैधनाथ राम व पवन कुमार दोनो झुलस गये ।दोनो आपस मे पिता पुत्र बताये जाते हैं। आग झुलसे दोनों जख्मी का संग्रामपुर सीएचसी में इलाज किया गया ।प्रमुख सुनीता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने प्रशासन हर सम...