मधेपुरा, नवम्बर 24 -- आलमनगर ,एक संवाददाता । गंगापुर पंचायत के कोलवाड़ा टोला में रविवार की दोपहर आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि रविवार की दोपहर गंगापुर पंचायत के कोलवाड़ा टोला वार्ड दो में मंटू साह के घर में आग लग गयी। घर से आग की लपटें निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया। हल्ला सुनकर पर गांव के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही आलमनगर से अग्निशमन दस्ता वहां पहुंचा। दमकल कर्मी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मंटू साह के साथ साथ सिंटू साह, लुखड़ी देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, सैलज देवी का घर आग में जलकर राख हो गया। घर में आग लगने से घर में रहे फर्नीचर, बिछावनघरेलू सामान जल कर राख हो गया। अंचला...