फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- शमसाबाद। बच्चों की ओर से चलाये गये पटाखे की चिनगारी से एक घर में आग लग गयी। इससे हजारों का नुकसान हो गया। असगरपुर निवासी भीमसेन के घर पर शाम को आग लग गयी। उनके घर के बाहर कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। आग की पटाखों देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। परिजनों के मुताबिक आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...