सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल सीतामढ़ी को बेहतर सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा मानकों को मजबूत करना शुरू किया है। अस्पताल के चयनित विभागों में एनक्वास (नेशनल क्वालिटी, इंश्योरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाणीकरण की तैयारी के तहत शुक्रवार को अग्निशामक विभाग की टीम ने प्रशिक्षण और प्रदर्शन किया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मुकेश के अनुरोध पर आयोजित प्रशिक्षण में अग्निशामक यंत्रों के प्रकार, उनके उपयोग, आग लगने की स्थिति में शुरुआती प्रतिक्रिया, स्टाफ की भूमिका व बचाव से जुड़ी जानकारी दी गई। अग्निशामक विभाग की टीम ने मौके पर ही वास्तविक परिस्थितियों की तरह डेमो कर दिखाया कि आपात स्थिति में किस तरह ठंडे दिमाग से अग्निशामक का प्रयोग कर जान-माल की रक्षा की जा सकती है।प्रशिक्षण में अस्पत...