बिजनौर, जून 12 -- फतेहपुरधारा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से सभी घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजे देने की मांग की है। रमेश सिंह निवासी फतेहपुरधारा ने बताया गुरूवार को परिवार सहित खेत पर काम करने गए था। बच्चे पड़ोस में खेल रहे थे। तभी अचानक झोपड़ीनुमा घर के छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने बामुश्किल किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित ने एक लाख से अधिक के आर्थिक नुकसान की बात कहते हुए तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उधर हल्का लेखपाल रोहित पंवार ने नुकसान की रिपोर्ट आला अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...