पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग स्थित पिज्जा दुकान में में शुक्रवार देर रात आग लग गई। जिससे वहां अफरा- तफरी मच गई। अगलगी के लिए प्रतिष्ठान के भीतर शॉर्ट- सर्किट को कारण बताया जा रहा है। घटना में पिज्जा हट के कैंपस में रखी सात डिलेवरी बाइक के साथ पिज्जा बनाने वाली मशीन जलकर राख हो गई है। घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। बताया जा रहा है कि अचानक पिज्जा हट के कैंपस से आग की लपटें उठती दिखाई दी। जिससे कैंपस में रह रहे कामगारों के साथ आसपास के लोगों में अफरा- तफरी मच गई। घटना की सूचना गुलाबबाग टीओपी के साथ अग्नि शमन केन्द्र को दी गई। अग्निशमन केन्द्र से आई दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक बाइक एवं मशीन आग में जलकर राख हो गए थे। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने कहा कि सम्पत्ति के नुकसान को लेकर प्रतिष्ठान...