श्रावस्ती, फरवरी 27 -- तांडव -आग से धू धूकर जले लोगों के फूस के घर -करीब छह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान श्रावस्ती। संवाददाता अज्ञात कारणों से फूस के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अन्य घरों को पकड़ लिया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सात घर जलकर राख हो गए। आग से लाखों का नुकसान हुआ था। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसहाकला के मजरा पिपरहवा गांव में मंगलवार दोपहर 12 बजे अज्ञात कारणों से गुल्ले पुत्र सियाराम के फूस घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी। घर में आग लगा देख घर के लोग शोर मचाने लगे। इस दौरान गांव में अफरा तफरा मच गई। कुछ ही देर में आग ने गुल्ले के अन्य भाइयों पुत्तू, सुरेन्द्र कुमार, जयजय राम, प्रेम व ननकने पुत्रगण सियाराम के साथ ही उस...