बगहा, जनवरी 31 -- कुमारबाग। कुमारबाग थाना क्षेत्र के लखौरा गांव के वार्ड संख्या-आठ में फुस के घर में आग लगने से जलकर घर में सोए वृद्ध धरीक्षण साह (80) की मौत हो गयी। वही उसमें बंधी आठ बकरियां, एक गाय व एक बछड़ा भी जलकर मर गयीं। इसके साथ ही उसमें रखी सामान भी जलकर खाक हो गयी। घटना बुधवार की रात करीब एक बजे की है। हालांकि आग लगने का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में वृद्ध की मौत हुई है। परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब एक बजे लखौरा गांव के वृद्ध धरीक्षण साह मवेशी रखनेवाले फुस के घर में अकेले सो रहे थे। तभी अज्ञात कारणों से घर में आग लग गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...