बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा भोड़ापुरवा में शनिवार रात पुरवा के निवासी राजेश वर्मा पुत्र स्व. रामप्रसाद के कच्चे घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। राजेश वर्मा का कहना है कि घर के पिछले हिस्से से उठती लपटों को देखकर उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर ग्राम प्रधान कमलेश कुमार ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में राजेश वर्मा का पूरा घर जलकर नष्ट हो गया। घर में रखा अनाज पानी तथा इलाज के लिए बैग में रखे 50 हजार रुपये नगद, एवं गृहस्थी का सामान जलना बताया गया है। राजेश वर्मा के घर से लगे मुन्ना ...