सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- रुन्नीसैदपुर । गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक पश्चामी पंचायत के वार्ड 1 स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार कीसुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग इतना भयानक थी की देखते-देखते लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे दुकान से धूंआ निकलता देखा गया। जब लोग जुटे तो दुकान बंद थी। वही उपर के तल्ले पर लोग सोये हुए थे। उन्हें जगाने की कोशिश की गयी। लेकिन वे नहीं जगे। काफी प्रयास से वे जगे। बाद में जब वे नीचे आने लगे तो गेट नहीं खुल रहा था। फिर ट्रैक्टर की मदद से गेट को तोड़ा गया। फिर लोग बाहर निकले। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। दुकान के प्रो सन्नी कुमार ने बताया की दुकान में आग लगने से लगभग लाखो रुपए की मूल्य क...