बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता बदौसा अंश बंगालीपुरवा निवासी रामहित वर्मा पुत्र नौमत के पक्के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग से घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सात बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से घर गृहस्थी नष्ट हो गयी। गनीमत रही कि अंदर सो रही मेरी दो बेटियां बच गईं। बताया कि घर मे रखे फ्रिज का कम्प्रेशर भी तेज आवाज के साथ फट गया जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आसपास के ग्रामीणों की मदद से विद्दुत आपूर्ति बंदकर आग पर काबू पाया जा सका है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस के साथ राजस्व निरीक्षक बदौसा ने नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार अतर्रा को सौंपी है। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसपास के लोग भी सहम गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...