बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा । संवाददाता खाना बनाते समय आग लग जाने से युवक झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के करबई गांव निवासी 40वर्षीय राजेश पुत्र कृपाली दिल्ली में रह कर काम करता है। वह सोमवार की शाम काम से लौटने के बाद गैस में खाना बना रहा था। तभी गैस लीक हो जाने से उसके कपड़ो में आग लग गई। जिससे वह झुलस गया। साथियों ने उसे उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन राजेश को दिल्ली से यहां ले आए। उसे जिला अस्पताल में भती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...