मिर्जापुर, जनवरी 29 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से मोबाइल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक शैल कुमार सिंह ने दुकान से धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक के अनुसार आग से सारा मोबाइल, एसी, समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है। शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। आग से लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...