गंगापार, अप्रैल 7 -- अज्ञात कारणों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी आग से किसानों के खेत व खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। सूचना पर जब तक मेजाखास पहाड़ी से अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा भारी नुकसान हो चुका था। पहली घटना क्षेत्र के बरवा गॉव में अधिवक्ता सभाशंकर दुबे के यहां हुई। खेत में खड़ी छह बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। दूसरी घटना शाम पांच बजे के लगभग उपड़ौरा गांव के कछार में हुई। यहां गयाप्रसाद यादव के खलिहान में रखी कई बीघे की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। दूरी अधिक होने से लोगों को पहुंचने में देर हो गई, जिससे आग पर काबू नहीं कर सके। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव ने बताया कि यदि ग्रामीण मौके पर न पहुंचते तो खलिहान के अगल-बगल रही फसल को भी काफी क्षति होती। ल...