मधुबनी, नवम्बर 30 -- झंझारपुर। बीते रात लगभग 1 बजे मवेशी घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग के चपेट में बुरी तरह घिर गया। जब तक लोग आग पर काबू पा सकें तब तक मवेशी घर के सभी सामान, पशु चारा, गोरहा, भूसी, लकड़ी,तख्ता आदि जलकर नष्ट हो गया। दो गाय घर में थी। एक दुधारू गाय बुरी तरह झुलस गई है। उसे किसी तरह बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना रैयाम पंचायत के रैयाम गांव निवासी सीताराम राउत के पुत्र शंकर कुमार प्रसाद के घर में घटित हुई है। पंचायत समिति सदस्य स्वर्णलता देवी के पड़ोस में ही यह घटना घटित हुई है। गृहस्वामी शंकर कुमार ने बताया कि प्रशासन को मौखिक सूचना दी गई। थाना के 112 की गाड़ी पहुंची थी। लिखित आवेदन अब तक नहीं दे पाए हैं। मवेशी के उपचार में ही पूरी तरह परेशान है। रात के समय आग को किसी तरह फैलने से रोका गया, अन्यथा अन...