बहराइच, मई 26 -- एचटी लाइन से गिरी चिंगारी के बाद घटा हादसा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, बाइक जलकर नष्ट बहराइच, संवाददाता। तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सड़क किनारे खड़ी बाइक धू-धूकर जलने लगी। नवाबगंज कस्बे के चौक घंटा घर के पास स्थित धर्मशाला के पास सड़क के किनारे खड़ी बाइक उस समय धू धू कर जलने लगी जब विद्युत तार में हुई शार्ट सर्किट की चिंगारी जमीन पर गिर रही थी। शार्ट सर्किट की चिंगारी की चपेट में आकर नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर तिलक के कहारन पुरवा निवासी विक्रम पुत्र घसीटे की बाइक जलने लगी। बाइक को जलते देख लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घरों से बाल्टी में पानी भर भरकर बाइक को बुझाया। फिर भी आधी से ज्यादा बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। वही ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत सप्लाई को ब...