छपरा, अप्रैल 16 -- अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान छपरा के हवाई अड्डे पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी और फायरमैनों ने लगाई दौड़ छपरा, हमारे संवाददाता। आग पर काबू पाने वाले जवानों को फिट रहने के लिए सुबह बुधवार को छपरा हवाई अड्डा के मैदान पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी से लेकर फायरमैन महिला और पुरुष ने दौड़ लगाकर आग से कैसे काबू पाया जाता है इस बारे में आम लोगों को जागरूक कियाl लोगों को बताया गया कि आग लगने के बाद तत्काल आप अग्निशमन विभाग को सूचना दें ताकि मौके पर पहुंचकर जान माल की सुरक्षा जवान कर सकेंl अग्निशमन विभाग की टीम ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ लगायीl वहीं इस संबंध में बताया गया कि मार्च महीने से लेकर अब तक जिले में 80 से अधिक अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैl आग क...