धनबाद, अप्रैल 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि आग से बचाव के लिए समाज में जागरुकता जरूरी है। आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं में जागरुकता से कमी लाई जा सकती है। इसलिए सभी को अग्निकांड से बचाव के तौर-तरीकों की जानकारी होनी चाहिए। समाहरणालय में बुधवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत पर डीसी व एसएसपी को अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बैज लगाया। डीसी व एसएसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अग्निशमन विभाग के कार्यों की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन विभाग कठिन परिस्थितियों में काम करता है। 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...