बस्ती, अप्रैल 18 -- भानपुर। कस्बे के शिवमंदिर में फायर स्टेशन भानपुर/रुधौली के अग्निशमन अधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र ने व्यापारियों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया दुकानों व मकानों में लगे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित रखे, एमसीवी लगवाए, रसोई व अन्य गैस सिलिंडर को खुला नहीं छोड़े। बहुमंजिला भवनों के स्वामियों को आपातकालीन स्थित के लिए लंबी सीढ़ी रखने का सलाह दी। दुकानों व मकानों में आग बुझाने के लिए फायर स्ट्रिंगर लगाने की सलाह दी। इस दौरान सुरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राधेश्याम अग्रहरि, सुभाष सोनी, सौरभ कसौधन, विनोद पटवा और कुलदीप कसौधन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...