धनबाद, मई 20 -- धनबाद। अगर समझदारी धैर्य और तकनीक का इस्तेमाल किया जाय तो आप आग जैसी दुर्घटना पर न सिर्फ काबू पा सकते हैं बल्कि नुकसान को भी न्यूनतम या नहीं के बराबर किया जा सकता है। ये बात आज यहां टाटा सिजुआ के फायर ऑफिसर चंदन कुमार सिंह ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में अग्नि सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आग लगने के दौरान आपका संयम और सही तकनीक आपका बचाव कर सकती है। उन्होंने सेफ्टी के कई उपायों पर प्रकाश डाला और सुरक्षा के भी कई उपाय बताए। आग लगने पर बचाव कैसे करें,पर उन्होंने विस्तृत चर्चा की । कहा कि आपको तो सुरक्षित रहना ही है, साथ ही साथ दूसरों की भी मदद करनी है। आग बुझाने के लिए सजीव प्रदर्शन भी किया गया। शाखा प्रबंधक पवन पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया जबकि दिनेश पूरी ने भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया...