सहरसा, अप्रैल 29 -- सहरसा। अनुमंडल अग्निशामालय, सहरसा के प्रधान अग्निक विकास कुमार, अग्नि चालक रतन कुमार गुप्ता, अग्निक राहुल राय, अग्निक सिंपल कुमारी द्वारा सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचगछिया वार्ड 13, पटोरी वार्ड 5, पंचागछिया बिहरा वार्ड 4, पटोरी बाजार सोनू साइकिल स्टोर वार्ड 9, हैप्पी प्रदूषण जांच केंद्र वार्ड 7, मॉकड्रिल तथा बिहर वार्ड 7 मे ग्रामीणों के साथ बैठक के माध्यम से आग से सुरक्षा व बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिया । जिसमें गैस सिलेण्डर की आग, बिजली की आग, गाँव की आग, झुग्गी-झोपड़ी की आग, बीड़ी सिगरटे की आग लगने पर क्या करें क्या न करें के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दिया अग्निशमन सेवा का सरकारी संपर्क नम्बर पैम्फलेट के माध्यम से वितरण किया गया। साथ हीं बताया गया की घर में खाना बनाते समय ...