मधुबनी, अप्रैल 15 -- बेनीपट्टी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन दल के सदस्यों ने बेनीपट्टी के अनुमंडल अस्पताल, आस्था अस्पताल,प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में मॉक ड्रील कर आग जैसी आपदा से किस तरह सुरक्षित रहा जाय इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आग लगने के बाद उससे बचाव का मॉक ड्रील कर जानकारी दी गई।अग्निशमन विभाग के विनोद कुमार, पीयूष कुमार, अर्चना कुमारी ने लोगों को जागरूकत करते हुए सिलिंडर में आग लगने पर उसे कैसे नियंत्रित किया जाय इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...