श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- जमुनहा। थाना मल्हीपुर की ग्राम पंचायत फत्तेहपुर बनगई के मजरा बासगढ़ी में मंगलवार देर रात फूस के घर में आग लग गई। जिसमें बाउर कोरी पुत्र फकीरे का घर जल गया। आग देख कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से गेहूं, मसूर, बिस्तर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक समेत कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...