श्रावस्ती, जून 18 -- श्रावस्ती। अज्ञात कारण से लगी आग में पांच बीघे गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के के ग्राम महदेइया निवासी बाबादीन पुत्र जय जय राम के खेत में गन्ने की फसल लगी हुई है। बुधवार दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से गन्ने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी से फैलने लगी। आग लगी देख लोग मौके पर पहुंचकर बुझाने की कोशिश् करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक पांच बीघे गन्ने की फसल जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...