लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- इलाके के गांव कुंवरपुर में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। बंजरिया निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुखराज सिंह ने स्टेशन पुरवा निवासी मेवालाल से एक एकड़ खेत ठेके पर ले रखा है। जिसमें धर्मेंद्र सिंह ने पांच बीघा गेहूं बो रखा था। शनिवार को धर्मेंद्र सिंह अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर पीलीभीत गया था। कि दोपहर खेत में आग लग गई। आग की खबर सुनकर धर्मेंद्र सिंह परेशान हो गया। जैसे तैसे ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...