हरदोई, दिसम्बर 24 -- सांडी। अज्ञात कारणों से लगी आग से नाई की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया । करीब दो लाख के नुकसान की बात बताई जा रही है। कस्बे के मोहल्ला नबावगंज निवासी अयूब उर्फ गुड्डू बस स्टाप केनिकट में बाल कटिंग की दुकान चलाता है। बताया जाता है कि अभी दो माह पहले ही साज सज्जा, सजावट के नए फर्नीचर और उपकरणो के साथ उसने दुकान का कापाकल्प किया था। मंगलवार की शाम वह बाइक खड़ी करने के बाद दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान से धुंआ उठता देखकर लोगों ने उसे सूचना दी। आग बुझाई गई लेकिन तब तक ज्यादातर सामान जल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...