कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनेठा गांव निवासी त्रिलोक पुत्र रोशन लाल की पत्नी ज्योति देवी सोमवार की दोपहर घर पर खाना बना रही थीं। इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से रसोंई घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इसके पहले ही छह हजार रुपया नकद, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि सहित हजारों रुपया कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की जानकारी हलका लेखपाल को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...