श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- अग्निकांड बिजली शार्ट सर्किट से देर राम दुकान में लगी आग दुकान में रखा सामान राख, करीब एक लाख का नुकसान गिलौला, संवाददाता। गिलौला में सोमवार रात कास्मेटिक व चूड़ी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान का सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। गिलौला थाना क्षेत्र के कस्बा गिलौला निवासी राम प्रसाद पुत्र आशर्फी लाल गिलौला कस्बे में स्थित बिसात खाना गली में कास्मेटिक व चूड़ी की दुकान चलाता है। सोमवार राम करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चलाया गया। देर रात बिजली की शार्टसर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। धूंआ व आग की लपटें देख आस पास के लोगों ने दुकानदार का सूचित किया। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने शटर का ताला तोड़ कर शटर खोला तो अंदर सारा...