बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा नगर से सटे गोखिया रोड मोड़ के पास स्थित गयादीन का पुरवा अतर्रा ग्रामीण में आग से दो परिवारों की गृहस्थी जल गई। आग की चपेट में आने से दो भैंस भी झुलस गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अतर्रा ग्रामीण अंतर्गत नगर से लगे गोखिया मोड़ के पास गयादीन के पुरवा में रामचंद्र के मकान में दोपहर अचानक आग लग गई। हवा के तेज झोंकों से विकराल हुई आग ने उनके पूरे घर को आगोश में ले लिया। हल्ला मचने पर जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। पर नाकाम रहे। नकदी, जेवरात समेत पूरी गृहस्थी जल गई। बगल में रहने वाली एक महिला नीलू पत्नी स्वर्गीय कमलेश यादव के मकान को भी आग ने चपेट में ले लिया। उसकी दो भैंस बुरी तरह से झुलस गईं। आग से नीलू की गृहस्थी भी जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...