फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- कंपिल, संवाददाता हजरतगंज गांव में गुरुवार दोपहर लगी आग से दो घरों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। उस वक्त घर के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। हजरतगंज निवासी राहुल अपने परिवार के साथ खेतों में भूसा भरने गया था। इसी दौरान उसके घर में अचानक आग लग गई। बच्चे पुराने मकान में खेल रहे थे, जिन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने राहुल के भाई भूरे के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और पंपसेट, पानी और मिट्टी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान घर के अंदर बंधे मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग इतनी तेज थी कि दोनों घरों में ...