सीतापुर, अप्रैल 7 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंभिया के मजरा करोत गांव में रविवार को आग लग गई, जिसमें दो घर जलकर राख हो गए। गांव के निवासी बृजेश जायसवाल के घर में रविवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने के समय लोग खेतों काम करने गए थे। आग की तेज लपटों में दो घरों में रह रहे ब्रजेश के भाई जगदेव,सुनील,अनिल, लेखपाल पुत्र प्यारे लाल,पप्पू जायसवाल,लच्छू राम,शंकर दयाल,संतोष आदि का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र मिश्रा ने दमकल टीम को सूचना दी। दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गृहस्वामियों के मुताबिक घर में रखे सभी भाईयों की लगभग 40 हजार की नकदी, जेवर, साइकिल अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष थानगांव अतुल शुक्ला,लेखपाल सुभाष व विधायक ज्ञान ...